Home Uncategorized जिले में दो दिन में गोल्डन कार्ड के लिए 1118 आवेदन

जिले में दो दिन में गोल्डन कार्ड के लिए 1118 आवेदन

1129
0

बागपत। गोल्डन कार्ड बनाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में दो दिन में 1118 आवेदन किए गए है। जिले में बुधवार को 29 कैंप में 214 परिवार के 460 और बृहस्पतिवार को 30 कैंप में 295 परिवारों के 654 आवेदन किए गए।

शासन ने गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाने के लिए दस मार्च से 24 मार्च जनसेवा केंद्र संचालकों को निशुल्क गोल्डन कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए है। जिले में दो दिन में गोल्डन कार्ड के लिए 1118 आवेदन किए गए है। सीएमओ डॉ आरके टंडन ने बताया कि केंद्र संचालकों को अधिक से अधिक लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए है। दस्तक अभियान के दौरान भी पात्र लाभार्थियों का डाटा तैयार कराया जा रहा है। छपरौली व पिलाना ब्लॉक में दो दिन में सबसे कम 119-119 गोल्डन आवेदन किए गए है, जबकि बिनौली ब्लॉक में 158 परिवारों के सर्वाधिक 343 गोल्डन कार्ड के आवेदन किए गए है।

दो दिन में किए गए कुल आवेदन
ब्लॉक परिवार आवेदन
बागपत 75 183
बड़ौत 126 228
बिनौली 158 343
छपरौली 52 119
खेकड़ा 48 126
पिलाना 50 119
कुल 509 1118

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here