Home व्यापार भारतीय बिजनेसमैन गौतम अडाणी ने एलन मस्क और जेफ बेजोस को...

भारतीय बिजनेसमैन गौतम अडाणी ने एलन मस्क और जेफ बेजोस को छोड़ दिया पीछे!

1207
0
indian tycoon gautam adani beats musk  bezos with biggest wealth surge

इस साल अडाणी की दौलत में जितना इजाफा हुआ, उतना दुनिया के किसी अरबपति की दौलत में नहीं हुआ। इस मामले में अडाणी ने एलन मस्क और  जेफ बेजोस को भी पीछे छोड़ दिया। इसके पीछे अडाणी के पोर्ट से लेकर पावर प्लांट्स में निवेशकों का भरोसा है, जिसकी वजह से अडाणी की झोली में अरबों रुपयों आ गए।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक साल 2021 के चंद महीनों में ही अडाणी की संपत्ति 16.2 अरब डॉलर से बढ़कर 50 अरब डॉलर पर पहुंच गई। इस अवधि में अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा दौलत कमाने वाले शख्स बन गए। इस साल अडाणी ग्रुप के एक स्टॉक को छोड़ सभी में 50 फीसद की रैली दिखी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here