Midnight Express

बागपत में परिवार पर हमले ही घटना में 10 के खिलाफ मामला दर्ज

टांडा गांव में बुधवार की सुबह खेत में काम कर रहे लोगों पर हमला करने के मामले में पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी गांव के ही रहने वाले है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश देनी शुरू कर दी है।

तीन दिन पहले टांडा गांव निवासी मोहन पुत्र हुकमचंद की कुछ लोगों से कहासुनी और गाली-गलौज हो गई थी। इसी रंजिशन को लेकर बुधवार को मोहन व उसके परिवार के लोगों पर हमला कर दिया गया था। इसमें प्रेम पुत्र पलटू, मोहन पुत्र हुकमचंद, रामछैल पुत्र खजान, सोमपाल पुत्र तारा, सुनील पुत्र रोहताश, नीरज पुत्र प्रेम, सहेंद्र पुत्र अजबा, अंकुर घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बड़ौत सीएचसी में भर्ती कराया था। गंभीर हालत में प्रेम को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। इस मामले में नीरज पुत्र प्रेम ने गांव के ही पाल्लू, राजकुमार, सतीश, ब्रजपाल, ब्रह्मपाल पुत्रगण करतारा, राजू, राजेश पुत्रगण पाल्लू, योगेंद्र पुत्र जिहाना, अशोक पुत्र सरदारा और रकम पाल पुत्र सरदारा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ आलोक कुमार ने बताया कि जल्द ही पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार कर लेगी।

Exit mobile version