Midnight Express

बागपत में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर अभी तक अटकी हैं उम्मीदवारों की सांसें !

बागपत | त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर संभावित प्रत्याशियों की नजर अब अंतिम सूची पर टिकी है। जिले में तीन मार्च को जारी की गई अंतिम सूची के बाद 163 आपत्तियां दर्ज की। अब संभावित प्रत्याशी आपत्तियों के निस्तारण में अपना भविष्य की उम्मीद लगाए हुए है। निर्वाचक कार्यालय आपत्तियों का निस्तारण करने में जुटा है। 13 मार्च को अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण ने संभावित प्रत्याशियों का गणित बिगाड़ दिया है। जिले में 244 ग्राम प्रधान, 20 जिला पंचायत सदस्य, 505 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 3322 ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर चुनाव होना है। प्रत्याशी अंतिम सूची में अपना उद्धार होने का विकल्प तलाश रहे हैं। तीन मार्च को अंतिम सूची के प्रकाशन के बाद आरक्षण बदलवाने की मांग को लेकर जिले में 163 आपत्तियां दर्ज की है। इन आपत्तियों में संभावित प्रत्याशियों ने आरक्षण बदलवाने की मांग की है। जिला पंचायत राज कार्यालय में आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया शुरू कर दी। आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद 13 मार्च को अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। डीपीआरओ कुमार अमरेंद्र ने बताया कि आरक्षण बदलवाने की मांग को लेकर 163 आपत्ति दर्ज हुई थी। आपत्तियों का निस्तारण कर 13 मार्च को अंतिम सूची जारी होगी |

Exit mobile version