Midnight Express

वुहान में जाँच होने के बाद चीन की मांग , अब अमेरिका में हो कोरोना वायरस उत्पत्ति की जाँच

कोरोना वायरस के निर्माण के आरोपों से घिरे चीन ने अब नए पैंतरेबाजी अपनाते हुए कोरोना वायरस की जाँच अमेरिका में भी करने की मांग रखी है ज्ञात रहे कि समूचे विश्व में जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 11.09 करोड़ पार हो गई है वहीं मृतक संख्या 24.54 लाख से अधिक हो चुकी है। इस बीच चीन ने अमेरिका में वायरस की उत्पत्ति की जांच की मांग रख दी है। उसका यह बयान वुहान में कोरोना वायरस की उत्पत्ति पर डब्ल्यूएचओ की जांच के बाद आया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि हमें उम्मीद है कि चीन की तरह अमेरिका वायरस की उत्पत्ति की जांच पर सकारात्मक रुख दिखाएगा और इसके लिए डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञों को आमंत्रित करेगा।इसी तरह, चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल में मुख्य महामारी विशेषज्ञ जेंग गुआंग ने कहा कि अब वायरस की उत्पति का पता लगाने के लिए वैश्विक प्रयासों का ध्यान अमेरिका पर होना चाहिए।सीएनएन ने इसकी जानकारी दी है। वुहान में कोरोना के स्त्रोत की जांच करने वाली डब्ल्यूएचओ की टीम ने अपने बयान कहा था कि चीन में किसी भी पशु प्रजाति में कोरोनो वायरस के संचार का कोई सबूत नहीं है।

श्रीलंका को भी हिन्दुस्थान से चाहिए कोरोना वैक्सीन !देश से कोरोना की एक करोड़ खुराक खरीदेगा श्रीलंका!
श्रीलंका भारत से ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका टीके की एक करोड़ खुराक खरीदेगा। श्रीलंकाई अधिकारियों ने कहा कि स्टेट फार्मास्युटिकल कार्पोरेशन ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के साथ एक करोड़ खुराक के एक ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते को सोमवार को अटॉर्नी जनरल ने मंजूरी दे दी है।

Exit mobile version